Bulk Posting क्या होता है? (Bulk Posting Meaning In Hindi) [2023]

Bulk Posting क्या होता है ( What is bulk Posting in Banking)

दोस्तों आज हम जानेंगे कि Bulk Posting क्या होता है? दोस्तों बल्क पोस्टिंग ,बैंक के कार्य में उपयोग होने वाला एक बैंकिंग सर्विस प्रक्रिया है, जिसकी मदद से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है।बल्क पोस्टिंग जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस सर्विस का उपयोग एक साथ बहुत सारे काम को अंजाम देने के लिए किया जाता होगा।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं अगर आपको किसी भी अकाउंट में पैसे भेजने होते हैं या पैसे मंगवाने होते हैं इसके लिए  आपको कुछ समय लगता है चाहे आप इंटरनेट बैंकिंग से करें या बैंक में जाकर ट्रांजैक्शन करें आपको कुछ 5 से 10 मिनट का समय इसमें लगता है।

अगर आपको मात्र 2 से 4 बैंक अकाउंट में  पैसे भेजने हो या निकालने हो तब तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन मान कर चलिए, अगर आपको बहुत सारे अकाउंट मैं पैसे भेजने हो तब तो आपका बहुत ज्यादा समय पैसों को भेजने में लग जाएगा और ग़लत व्यक्ति के खाते में भी पैसे जाने का दर रहेगा। इसी परेशानी से बचाने के लिए बैंक में Bulk Posing सर्विस का उपयोग किया जाता है ।

उदाहरण के लिए अगर आप किसी कंपनी के मालिक हैं और आपके कंपनी में 500 लोग काम करते हैं और उन्हें आप हर महीने सेलरी देते हैं, ऐसे में आपको 500 लोगों का सेलरी बारी बारी से उनके खाते में भेजने में काफी ज्यादा समय लगेगा और यह काफी ज्यादा मुश्किल भी होगा, इसी  प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बैंक में एक सर्विस आती है जिसका नाम है बल्क पोस्टिंग।

SBI Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare? Lien Amount क्या होता है?
SBI में ECS ACH Return Charges क्या हैं? How To Activate Auto Sweep Facility for SBI Account

बल्क पोस्टिंग की मदद से आप एक साथ बहुत सारे लोगों के खाते में पैसे भेज सकते हैं और इसमें काफी कम समय लगता है, जितना समय आपको एक खाते में पैसे भेजने में लगेंगे उतने ही समय में आप सभी खाते में  एक साथ एक समय में पैसे भेज सकते हैं।

Bulk Posting kya hota hai Meaning in hindi

Bulk Posting  क्यों किया जाता है ?

  1. बल्क पोस्टिंग का उपयोग टाइम बचाने के लिए किया जाता है।
  2.  बल्क पोस्टिंग का उपयोग Salaried Person को सैलरी देने के लिए किया जाता है।
  3.  विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी योजनाओं के  लाभार्थियों को एक साथ उनके खाते में पैसे भेजने के लिए बल्क पोस्टिंग (Bulk Posting) का उपयोग किया जाता है।
  4. इस सर्विस का उपयोग करने से पैसे सही समय पर सही व्यक्ति को मिल पाता है।
  5. बल्क पोस्टिंग का उपयोग करने से बार-बार सर्विस चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

Bulk Posting का उपयोग कब किया जाता है ?

बल्क पोस्टिंग का उपयोग कब किया जाता है जब बारी बारी से किसी व्यक्ति के खाते में पैसे भेजना काफी जटिल हो जाता है यूं कहे तो काफी ज्यादा लोगों के खाते में जब पैसे भेजने की नौबत आती है तब जाकर के बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया जाता है।

इससे समय और पैसा दोनों का बचत होता है। 

Bulk Posting Service का उपयोग कौन कर सकता है?

  1. Company:- कोई प्राइवेट कंपनी जिनके पास बहुत से कर्मचारी हो वे बल्क पोस्टिंग सर्विस का उपयोग करके अपने कर्मचारियों का वेतन एक साथ एक बार में भुगतान कर सकते हैं।
  2. सरकार संस्था :- कोई भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों का वेतन या सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओं के लाभ से संबंधित पैसे का भुगतान एक साथ एक बार में bulk posting service के मदद से कर सकते हैं।
  3. दुकानदार :- कोई भी बड़ा दुकानदार जिनके यहाँ कई व्यक्ति कम करते हों उनके सेलरी का भुगतान दुकानदार बल्क पोस्टिंग के मदद से कर सकता है।

SBI Bulk Posting  Meaning In Hindi ?

जब एसबीआई के खाते से बहुत सारे लोगों को एक साथ पैसा भेजना होता है तब एसबीआई खाता धारक अपने किसी नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जाकर या खुद से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बहुत सारे लोगों के खाते में एक साथ पैसे ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट डालता है, इसे हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बल्क पोस्टिंग कहते हैं।

Bulk Posting  कैसे किया जाता है ?

बल्क पोस्टिंग दो तरीके से किया जाता है एक ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग (Online Internet Banking) के माध्यम से और दूसरा Offline Bulk Posting यह बैंक में जाकर किया जाता है।

Online Bulk Posting कैसे किया जाता है?

  • सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है चाहे आप का खाता किसी भी बैंक में क्यों ना हो।
  •  उसके बाद आपको फण्ड ट्रांसफर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  •  आपको यहां पर बल्क पोस्टिंग करने का एक ऑप्शन दे दिया जाएगा इस ऑप्शन  को यूज करके आप बहुत सारे अकाउंट को एक साथ ऐड कर सकते हैं यहां पर आपको अकाउंट की डिटेल डालने हैं जिनको आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  •  उसके बाद आपको यह पूछेगा कि एक बार ट्रांसफर करना है या बार बार अगर आप यही सेम अमाउंट हर महीने भेजना चाहते हैं तो आप पर मंथ भी सेलेक्ट कर सकते हैं इससे आपको बार-बार पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप जितना अमाउंट सेट करेंगे उधना माउंट हर महीने आपके खाते से कट जाएगा और उन सभी लोगों के खाते में अपने आप क्रेडिट होता रहेगा।

Offline Bulk Posting कैसे किया जाता है?

  • आपको सबसे पहले एक लिस्ट तैयार करना है जिसमें आप उन व्यक्तियों के नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अमाउंट यह सब डाल कर के बैंक मैनेजर को देंगे।
  •  उसके बाद टोटल Amount आपका जितना भी होगा उतने का आपको डेबिट  फॉर्म, या चेक  भर के मैनेजर को दे देना है।
  •  उसके बाद आप के खाते से पैसे कट जाएंगे और सभी खातों में एक साथ पैसे एक ही समय पर चले जाएंगे बाकी का काम बैंक का हो जाता है।

Advantages of Bulk Posting (Bulk Posting के फ़ायदे )

  • इसमें समय का बचत होता है।
  • बार-बार पैसे भेजने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है।
  • सरकारी  या गैर सरकारी कर्मचारियों को  समय पर सैलरी  देने में आसानी होती है।

What is bulk posting rvsl charges in hindi?

यहाँ RVSL का पूर्ण रूप Reversal है इसका अर्थ होता है वापस करना। Bulk Posting RVSL Charges वह चार्ज होता है जो Buk में किए गए Transaction फेल होने के बाद Bulk Posting करने वाले के खाते से काटा जाता है। कहने का मतलब यह है कि अगर किसी कंपनी या वायक्ति द्वारा बैंक में बल्क पोस्टिंग किया जाता है,तो बैंक सबसे पहले बल्क पोस्टिंग करने वाले के खाते से पैसे कटेगी और उसके बाद एक साथ सभी खातों में जिनमे पैसे भेजने हैं उनमें क्रेडिट करेगी।

इस प्रक्रिया के दौरान किसी कारण वस जैसे ग़लत खाता संख्या डालने या,ग़लत नाम डालने के कारण पैसे नहीं क्रेडिट हो पेट हैं तो इसके बदले बैंक What Is Bulk Posting Rvsl Charges उस company या व्यक्ति के खाते से कटेगी इस चार्ज को हम What Is Bulk Posting Rvsl Charges कहते हैं।

Frequently Asked Question About Bulk Posting (FAQ)

Bulk Posting क्यों किया जाता है?

बहुत सारे खाते में एक साथ पैसे भेजने के लिए बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया जाता है।

Bulk Posting के क्या फ़ायदे हैं?

कम समय में एक साथ बहुत सारे खाते में पैसे भेज सकते हैं।

बल्क पोस्टिंग का उपयोग कौन करते हैं?

इसका उपयोग अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थान करते हैं।

बल्क पोस्टिंग का मतलब क्या होता है?

एक साथ कई सारे ट्रांजेक्शन को अंजाम देना।

शेयर मार्केट में बल्क पोस्टिंग क्या है?

शेयर की ख़रीद बिक्री थोक में करना।

Leave a Comment