आरबीआई(Reserve Bank Of India) ने महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश में संचालित कुछ कोऑपरेटिव बैंक पर भारी जुर्माना लगाया है, यह जुर्माना बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों के सेवाओं से संबंधित किए गए लापरवाही के कारण किया गया है।
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले सुविधाओं में त्रुटि होने के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बैंकों पर जुर्माना लगाया है:-
- मेहसाणा शहरी सहकारी बैंक, गुजरात पर 4000000 रूपया
- इंदापुर शहरी सहकारी बैंक, इंदापुर (महाराष्ट्र) पर 7 लाख रुपये
- वरुद (महाराष्ट्र), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
- मर्यादित, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)
- यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, यवतमाल (महाराष्ट्र)
- वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वरुद (महाराष्ट्र),
क्यों लगाया गया RBI द्वारा जुर्माना :-
इन बैंकों पर जुर्माना लगाने के पीछे मुख्य कारण यह था कि अपने ग्राहकों का पैसा इस इन बैंक में जो जमा होता था उन पर आरबीआई के द्वारा 2016 ईस्वी में बनाए गए नियम के अनुसार ब्याज दर नहीं दिया जाता था जिसके कारण ग्राहकों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था।
इसका पता जब आरबीआई को चला तो आरबीआई ने इन बैंकों पर कस कर जुर्माना ठोका।
nice information sir………thanks for this post