दोस्तों आज के समय में ज्यादातर पैसे का लेनदेन ऑनलाइन हो रहा है,लेकिन भारत में अभी भी नगद और चेक से भुगतान करने का काफ़ी प्रचलन है,आवश्यकता अनुसार चेक भरने के भी अलग अलग तरीक़े हैं,इनमे Self Cheque भरने के भी कुछ नियम हैं ।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की सेल्फ चेक कैसे भरते (How to fill-up Self Cheque) हैं ? सभी बैंक आजकल अपने ग्राहकों को Cheque Book देती है लेकिन आज के समय में भी बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें चेक भरने नहीं आता है,तो आइए सेल्फ चेक (Self Cheque) भरने के बारे में जानने से पहले जानते हैं की सेल्फ चेक होता क्या है?
सेल्फ चेक क्या होता है (What Is Self Cheque In Hindi)?
दोस्तों आपको पता ही होगा की चेक का उपयोग हम Bank से पैसे Withdrawal करने के लिए करते हैं,अगर हमें किसी भी वक्ति को पैसे देने हो या खुद पैसे निकालने हों तो हम Cheque का उपयोग करते है,लेकिन हम अपने खाते से किसी अन्य वक्ति को पैसे ना देकर खुद ही पैसे निकालने के लिए जिस चेक का उपयोग करते हैं उसे हम सेल्फ चेक या Bank Cheque कहते हैं।
Self Cheque क्यों बनाया जाता है ?
जब कभी भी हमें अपने बैंक खाते से बिना किसी झंझट के कैश निकालने होते हैं तो हम सेल्फ चेक (Self Cheque) बनाते हैं और खुद बैंक में इस सेल्फ चेक को जमाकर पैसे ले लेते हैं ।यह किसी भी बैंक में जाकर अपने खाते से स्वयं पैसे निकलने का सबसे आसान और प्रचलित तरीका है।
Self Cheque कैसे भरते हैं (How to fill-up Self Cheque In Hindi)?
दोस्तों यहां पर हमने नीचे एक चेक दिखाया हुआ है जो ICICI बैंक का है, मेरे पास यह था तो मैंने Example के लिए इसे लिया,लगभग सभी बैंकों का चेक एक समान ही होता है और सभी बैंक के चेक को भरने के नियम एक ही होता है।
तो आइए Step by Step जानते हैं कि सेल्फ चेक कैसे भरा जाता हैं:-
- यहां आपको Self या स्वेंय लिखना है
- तीसरे नंबर पर आपको उस तारीख को डालना है जिस तारीख को आप चेक बना रहे हैं, याद रहे कि चेक जिस तारीख को आप बनाएंगे या चेक में जो भी डेट डालेंगे उस दिन से 3 महीने तक चेक वैध (Valid) रहेगा।
- इसके नीचे यहां पर आपको जितने रुपए निकालने हैं वह शब्दों में लिखने हैं अगर आपको ₹10000 निकालने हैं तो आप दस हज़ार रुपए मात्र या (Ten Thousand Rupee Only ) लिखेंगे।
- कुछ चेक में खाता संख्या पहले से प्रिंटेड नहीं होते हैं तो आप खाता संख्या के बॉक्स में अपना खाता संख्या भी लिख देंगे।
- यहां उसके बाद आपको दाहिने साइड में नीचे सिग्नेचर करने का जगह होता है यहां आपको अपना सिग्नेचर कर देना है।
- चेक के पीछे अपना सिग्नेचर जरूर करें।
अब आपका चेक पूरी तरह से बैंक में जमा करने के लिए रेडी है आप इसे बैंक में जमा करेंगे और आपको आपके खाते से इतने पैसे काट कर दे दिए जाएंगे।
Self Cheque Withdrawal kaise karte hain?
सेल्फ Cheque Withdrawal करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए तरीके से अपने चेक को Fill कर लेना है और उस चेक को लेकर बैंक में जमा कर देना है अगर आपके खाते में पैसे होंगे तो आप के खाते से पैसे निकाल कर उसी समय आपको कैश दे दिया जाएगा।
सेल्फ चेक भरते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
- सबसे पहले सेल्फ चेक भरते समय आपको याद रखना है कि कहीं भी पूरे चेक पर ओवर राइटिंग, करेक्शन, कटिंग इत्यादि नहीं होना चाहिए,और चेक भरते समय आपको Blue या Black पेन का ही इस्तेमाल करना है.
- याद रहे कि चेक में जो भी आप तारीख डालेंगे उस तारीख से 3 महीने तक ही चेक को आप बैंक में जमा कर सकते हैं तो आपको सोच समझकर तारीख डालना है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात आपको Amount भरते समय Word और Number दोनों में भरना है एवं शब्द में लिखते समय अक्षरों को निकट रखना है, वही अंक में भरते समय अंको को एक दूसरे के नजदीक लिखना है।
- केवल हस्ताक्षर (Signature) करके कभी भी चेक को ना ही अपने पास रखना है और ना ही किसी दूसरे को देना है।
- चेक भरते समय अगर कोई गलती हो जाए तो आपको दूसरा चेक भर लेना है और जो चेक गलत हो गया है उसे अच्छे से क्रॉस करके कैंसिल लिख कर रखना है।
सेल्फ चेक भरने के क्या फायदे हैं?
चेक चेक मारने का सबसे बड़ा जो फायदा जो है वह यह है कि आपको अपना पासबुक अपने साथ लेकर बैंक नहीं जाना है और बिना Withdrawal फॉर्म भरे आप सिर्फ चेक से अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर पैसे निकाल सकते हैं।
सेल्फ चेक उपयोग करने के क्या नुकसान है?
वैसे देखा जाए तो सेल्फ चेक भरने के कोई खास नुकसान नहीं है सिर्फ आपको सेल्फ चेक भरते समय सावधानी बरतनी है जो ऊपर हमने बताया, यहां तक कि सेल्फ चेक मारने के फायदे ही हैं।
Difference between self cheque and account payee cheque
Self Cheque और Account Payee Cheque कि बात करें तो इनमें सबसे बड़ा अंतर यह है कि सेल्फ चेक का उपयोग खाताधारक अपने खुद के के खाते से नगद पैसे निकालने के लिए करता है।
वहीं अगर अकाउंट पेई चेक ( Account Payee Cheque) की बात करें तो अकाउंट पेई चेक का जो पैसा होता है वह पैसा पाने वाले के पास डायरेक्ट नहीं आ कर उसके खाते में आता है।
उदाहरण के लिए:- मोहन नाम का आदमी अगर ₹10000 का सेल्फ चेक भरता है और उसे लेकर बैंक में जमा करता है तो बैंक उसी समय मोहन के खाते से ₹10000 काटकर नगद कैश मोहन को दे देगी।
वहीं अगर मोहन नाम का आदमी सोहन को ₹10000 का Account Payee Cheque देता है,तो उस चेक को लेकर मोहन को अपने बैंक शाखा में जाना होगा जहां मोहन का खाता है उसके बाद बैंक सोहन को हाथों-हाथ पैसे नहीं देगी,अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा तो बैंक मोहन के खाते से ₹10000 काटकर सोहन के खाते में जमा कर देगी, और सोहन को अपने खाते से ₹10000 निकालने होंगे।
Self Cheque Withdrawal Limit Sbi
वैसे तो Cheque के कोई लिमिटेशन नहीं है आप जितने चाहे उतने पैसे Self चेक के माध्यम से State Bank of India (SBI) सहित किसी भी बैंक मेंमें निकाल सकते हैं।
Q&A (Question Answer)
No,सेल्फ चेक सिर्फ़ ख़ुद से अपने खाते से पैसे निकलने के लिए use किया जाता है.
Yes,Self Cheque किसी भी ब्रांच में Withdrawal किया जा सकता है.
03Months , चेक जारी करने के तीन महीने तक Valid रहता है.
No,सिर्फ़ Account Holder Self cheque का use कर सकता है.
As You Want.आप जितना चाहे उतने रक़म आप निकाल सकते हैं.