Bank

कई बड़े बैंक जैसे SBI,HDFC,Kotak आधार कार्ड से बिना किसी Guarantee के आपको पर्सनल लोन देते हैं,बस आपको कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करने हैं।

Step-1

सबसे पहले आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसके Website पर जाकर मोबाइल नम्बर से लॉगिन करना है,या मोबाइल app पर भी लॉगिन कर सकते हैं।

Step-2

फिर आपको Personal Loan choose करना होगा और चेक करना होगा कि लोन के लिए आप eligible हैं या नहीं।

Step-3

फिर आपको अपना Personal डिटेल डालना होगा जैसे -नाम, जन्मतिथि, घर का पता इसके बाद आपको KYC डॉक्युमेंट भी अपलोड करना है।

Step-5

सभी Details डालने के बाद आपको बता देगा की आप लोन के लिए योग्य हैं या नहीं आपको ये भी बताएगा की आपको कितना लोन मिल सकता है।

Step-6

अब आप यह पर अपना लोन अमाउंट,Tenure सलेक्ट कर लेंगे तो आपको आपका EMI दिखाएगा आप इसके कम या ज़्यादा कर सकते हैं।

Step-7

iइसके बाद आपको आपके खाते में लोन अमाउंट प्रॉसेसिंग फ़ी काटकर क्रेडिट कर दिया जाएगा।और आप पैसे को किसी भी काम के लिए use कर सकते हैं।

ध्यान दे :-

आप बिना बैंक गए भी कई सारे ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्लिकेशन से घर बैठे Instant personal लोन ले सकते हैं।