अगर आपके पास भिर भार वाले इलाक़े में थोड़ी सी भी ज़मीन है तो आप उसमें ATM की फ़्रेंचायजी लेकर महीने का 60,000 कमा सकते हैं।

जैसे अगर SBI Atm लगाने के बारे में बात करें तो ये TATA इंडिकेश नाम की कम्पनी करती है,आवेदन करने के लिए आप इनके official website पर जा सकते हैं।

ATM लगवाने के लिए कुछ ज़रूरी चीजें जैसे -60-70 Sqft की जगह होनी चाहिए,1kw का बिजली connection चौबीसो घंटे होनी चाहिए तभी ATM लगेगा।

लागत और फ़ायदे की बात करें तो आपको दो लाख रुपय Security Deposit करवाना होगा,यह बाद में वापस कर दिया जाएगा,तीन लाख Working Capital कुल पाँच लाख जमा करने होंगे।

फ़ायदे की बात करें तो आपको हर ट्रैंज़ैक्शन पर आठ रुपय और बिना कैश ट्रैंज़ैक्शन पर दो रुपय मिलेंगे।आपको कुछ भी नहीं करना है।

आवेदन करने के लिए आप ATM लगने वाले कम्पनी के अफ़िशल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इंडिया के प्रमुख कम्पनी जैसे -Tata Indicash,Muthoot,India one हैं 

आवेदन करने के लिए आप ATM लगने वाले कम्पनी के अफ़िशल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इंडिया के प्रमुख कम्पनी जैसे -Tata Indicash,Muthoot,India one हैं 

तो दोस्तों हैं ना फ़ायदे का सौदा क्योंकि आप इस तरह से कम लागत में अछी कमाई कर सकते हैं और  इसमें टेन्शन भी कम है।

सावधानी  दोस्तों मार्केट में ATM लगाने वाले काफ़ी सारे फ़्रॉड मिल जाएँगे,इसीलिए पूरी तरह से जाँच परख करके ही अपने पैसे कही इन्वेस्ट करना।