Bank Me Job करने का रास्ता हम आपको आज बताने वाले हैं।क्योंकि अन्य जॉब से ठोर हटकर Bank जॉब का Selection प्रॉसेस है।
बैंक में आप Bank PO या क्लर्क बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक का Degree होना अनिवार्य है।
Age लिमिट की बात करें तो कम से कम २०वर्ष एवं अधिक से अधिक ३०वर्ष उम्र होनी चाहिए।अधिकतम उम्र सीमा में कैटेगॉरीज़ के हिसाब से छूट भी मिलता है।
SBI को छोरकर बाँकी सभी बेंको में IBPS (Institue of Banking Personal Selection) नाम के संस्था द्वारा bnak PO,क्लर्क के लिए चयन होता है।
bank में जॉब करने के लिए आपको CRP Exam -१०० अंक Mian Exam -२०० मार्क्स और उसके बाद इंटर्व्यू होगा।
इसके लिए आपको सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी, कंप्यूटर एप्टिट्यूड, रिजनिंग, गणित ,वाणिज्य विषय पर ज़्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
अगर आपको सरकारी बैंकों में जॉब नहीं मिल पा रहा है तो प्राइवेट बैंक में जॉब कर सकते हीयन क्योंकि बैंकों में आईबीपीएस जैसे मुश्किल परीक्षाएं नहीं होती हैं।
अगर आपको सरकारी बैंक या प्राइवट बैंक में जॉब करने में समस्या आ रही है तो आप हमारे डिटेल पोस्ट को भी देखा सकते हैं नीचे लिंक दिया हुआ है।