जैसे कि आपको पहले से पता होगा कि Bitcoin एक cryptocurrency है।और इस currency का Use हमें Digital रूप में ही करना परता है,इसपर किसी भी देश का कोई कंट्रोल नहीं है ।

कोई भी cryptocurrency के लें देन के लिए एक super computer की मदद से transaction को verify किया जाता है और उसके बाद ही वॉलेट में Bitcoin क्रेडिट होता है।

Bitcoin लें देन के  transaction को verify करने के लिए कुछ Fee लिया जाता है जिसे Gas fee कहा जाता है इसी fee का कुछ हिस्सा Computer के मालिक को भी दिया जाता है जिसे Mining फ़ी कहते हैं।

इसी fee के लिए लोग ढेर सारे सूपर कम्प्यूटर अपने घर या ऑफ़िस में लगा कर transaction कम्प्लीट करने के बदले रेवॉर्ड कमाते है जिसे bitcoin Mining या crypto MIning कहते है।

Bitcoin mining के लिए Power full कम्प्यूटर में अछ्छे ग्राफ़िक कार्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है।और रेवॉर्ड earn किया जाता है।।

ढेर सारे Gpu की मदद से एक कम्प्यूटर का निर्माण किया जाता जिसक उपयोग सिर्फ़ mining के लिए ही किया जाता है इसे हम MIning Rig कहते हैं।

किसी भी Mining रिंग में जितने अच्छे GPU होंगे उतना ज़्यादा HAS rate मिलेगा और उतनी ज़्यादा कमाई होगी।

आज के समय में आप GPU से bitcoin Mining नहीं कर सकते है इसके लिए आपको asset miners का use करना होगा।