किसी भी तरह के लोन के लिए जब आप अप्लाई करते हैं तो आपको लोन मिलेगा या नहीं ये पूरी तरह से आपके CIBIL स्कोर के ऊपर डिपेंड करता है।

CIBIL SCORE

आप ऑनलाइन अपना PAN नम्बर और  कुछ FEE देकर अपना CIBIL स्कोर चेक करवा सकते हैं।यह स्कोर 300-900 के बीच एक संख्या होता है।

CIBIL SCORE

क्रेडिट कार्ड के बिल या पहले से चल रहे आपके लोन का EMI का समय Fail हो जाने के कारण,यूँ कहे तो क़र्ज़ समय पर नहीं चुकाने के कारण।

CIBIL SCORE ख़राब क्यों होता है?

चुकी यह स्कोर पिछले दो वर्ष के लेन देन के ऊपर डिपेंड करता है इसीलिए आपको पहेल पता लगाना है कि आपने क्या क्या मिस्टेक किए हैं। आपका कोई बिल तो बकाया नहीं है।

CIBIL SCORE ठीक कैसे करें?

अगर आपने कोई लोन ले रखा है तो उसके EMI समय पर Pay होना चाहिए,या अगर खाते से auto debit होता है तो उस date को पैसे खाते में होने चाहिए जिस दिन emi कटेगा।

CIBIL SCORE ठीक कैसे करें?

सबसे ज़्यादा क्रेडिट कार्ड का बिल CIBIL स्कोर को प्रभावित करता है,अगर ज़रूरत ना हो तो क्रेडिट कार्ड ना लें या समय पर BILL चुकता करें।

CIBIL SCORE ठीक कैसे करें?

एक साथ दो या दो से ज़्यादा Unsecured लोन ना ले ऐसा करने से बचे क्योंकि इस तरह के लोन लेने मात्र से ही CIBIL स्कोर ख़राब होता है।

CIBIL SCORE ठीक कैसे करें?

अगर आपके CIBIL स्कोर ख़राब है,और आपने कोई लोन भी नहीं ले रखा है तो आप CIBIL स्कोर ठीक करने के लिए आवेदन भी दे सकते हीयन। 

CIBIL SCORE ठीक कैसे करें?