अगर आप किसी बैंक से Credit कार्ड लेने की सोच रहे हो,या आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसके फ़ायदे और नुक़सान दोनो के बारे में जानना चाहिए। 

फ़ायदे:- बैंक खाते से बिना पैसे कटवाए हुए आप Online shopping या रीचार्ज कर सकते हैं,चाहे आपके खाते में कोई बैलेन्स ही ना हो। 

फ़ायदे:- समय पर यदि आप क्रेडिट कार्ड का बिल pay करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा।इससे आपको बैंक में लोन लेने में दिक़्क़त नहीं होगी।

फ़ायदे:- इस कार्ड में आपको धोखा धरि होने के कम chances होते है,अगर कोई धोखा कर भी लेता है तो आपको इसका बिल नहीं देना है।

फ़ायदे:- इस कार्ड के मदद से आप किसी भी सामान का शॉपिंग करके उसका पेमेंट आप EMI पर कर सकते हैं,यह आपके लिए अच्छा होगा।

नुक़सान:- इसके नुक़सान की बात करें तो क्रेडिट कार्ड के कई ऐसे hidden चार्जेज़ होते हैं जो आपको नहीं पता होते,और ये आपके बिल में add होकर आते हैं।

नुक़सान:- अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं देते हैं तो बैंक आपसे लेट fee चार्ज करेगी और ये बहुत जयदा होता है।

नुक़सान:- CIBIL स्कोर अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं देते हैं तो आपका CIBIL स्कोर काफ़ी ख़राब हो सकता है और आगे आपको काफ़ी दिक़्क़त हो सकती है।