CRYPTOCURRENCY  Blockchain Technology पर आधारित एक Virtual Digital Currency है।जो Cryptography द्वारा सुरक्षित है।

CRYPTOCURRENCY  के फ़ायदे की बात करें तो चुकी यह डिजिटल Currency है इसीलिए इसमें धोखा धरी का मामल नहीं होता है,इस करेन्सी पर किसी भी देश का control नहीं है ।

CRYPTOCURRENCY  को आप नोट की तरह छू नहीं सकते लेकिन इससे सामान ख़रीद सकते हैं,Online Shopping कर सकते हैं,Trading कर सकते हैं इसे आपको Online ही Store करना परता है।

CRYPTOCURRENCY  का Blockchain के माध्यम से Powerful Supercomputer के निगरानी में लेनदेन की जाती है जिसे Crypto Mining कहते हैं।

Online जिस Platform के माध्यम से Cryptocurrency की ख़रीद बिक्री,ट्रेडिंग,सेविंग होती है उसे Crypto Market कहते हैं।

Crypto का नाम सुनते ही लोग Bitcoin समझते हैं,लेकिन bitcoin के अलावे बहुत से Crytocurrency मार्केट में हैं जैसे :Ethereum,RaVen Coin,LiteCoin,Monero etc

याद रहे Cryptocurrency के Price हमेसा एक जैसे नहीं होते,Crypto Coin Volatile होते हैं इसमें सोच समझकर ही पैसा लगाए।  जितने chance पैसे कमाने के होते हैं उतने ही डूबने के भी होते हैं।

Cryptocurrency में Trading करने के कुछ प्रमुख Exchange हैं :- Binance,Wazirx,Binance,Coindcx,Coinswithch kuber,आदि हैं। इनमें से किसी में अपना Account खोलकर Trading कर सकते हैं।