अगर आप महाराष्ट्र में रह रहें है तो आपको अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी पर पाँच हज़ार और इनके ख़रीद पर 1.5 लाख तक का सब्सिडी ले सकते हैं।
क्यों ऐसा कर रही है सरकार
डीज़ल और पेट्रोल के बढ़ते क़ीमतों को देखते हुए,इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए लोगों को सब्सिडी देकर सरकार ये गाड़ियाँ ख़रीदने में मदद कर रही है।
कब तक मिलेगा ऑफर
जैसा की आप जानते हैं fame scheme के तहत सब्सिडी दी जा रही है इसकी अंतिम तिथि मार्च 2022 थी जिसे बढ़ाकर मार्च 2024 कर दिया गया है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र साकार की वोर से प्रति किलोवाट पाँच हज़ार रुपय और नए इलेक्ट्रिक वाहन के ख़रीद पर डेढ़ लाख रुपय की सब्सिडी दी जा रही है।
दिल्ली
दिल्ली सरकार की तरफ़ से प्रति किलोवाट दस हज़ार रुपय और नए वाहन के ख़रीद पर डेढ़ लाख तक की मदद मिल रही है।
गुजरात
गुजरात सरकार अपने राज्य के भीतर प्रति किलोवाट दस हज़ार रुपय की सब्सिडी और नए वाहन के ख़रीद पर 1,10,000/-रुपय सब्सिडी दे रही है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों अगर आपके राज्य में ev वाहन के ख़रीद पर छूट नहीं है तो आप कम से कम रोड टैक्स तो ज़रूर ही फ़्री करवा सकते हैं क्योंकि अभी सभी राज्यों में ev के रजिस्ट्रेशन Free हैं
क्या आपको EV ख़रीदनी चाहिए
f आपको पता होना चाहिए की अभी EV के चार्जिंग स्टेशन बहुत कम है इसीलिए अगर आप ज़्यादा ट्रैवल करते हैं तो अभी रुक जाइए कुछ दिन के बाद ev के बारे में सोचिए