अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं,तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपकी थोड़ी सी भूल से आप नुक़सान में जा सकते हैं
UPI के माध्यम से लेनदेन करते समय कुछ बातों का ध्यान देना बेहद ज़रूरी होता है,आगे आप जानेंगे की UPI से लेनदेन करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
Transaction करने से पहले आप UPI ID को Verify कर लें,ताकि सही जगह पैसा जाय इकके लिए आप शुरू में मात्र एक रुपय भेज कर चेक कर सकते हैं।
UPI ID चेक करें
किसी को भी अपन UPI पिन नहीं बताए क्योंकि इससे आपके बैंक से कोई पैसे निकल सकता है और समय समय पर अपना UPI पिन बदलते रहें।
UPI PIN किसी को नह बताएँ।
आप पाने फ़ोन को हमेसा लॉक लगाकर रखें और Possible हो तो UPI app को भी लॉक करके रखें।
फ़ोन में लॉक लगाकर रखें।
कई लोग मार्केट में जितने UPI ऐप्स हैं सभी को फ़ोन में रखते है और सभी का उसे करते हैं लेकिन इससे कोई फ़ायदा नहीं है आपको एक ही UPI app रखना है।
एक UPI App का इस्तेमाल करें।
आपको SMS के माध्यम से कई बार Unknown लिंक आते रहते है ये अक्सर आपके बैंकिंग Details ले लेते हैं और आपके साथ फ़्रॉड हो जाता है आपको इन सब से बचना है।
अनजान लिंक पर click करने से बचे
UPI Payment करने के बाद आपको आपके मोबाइल पर बैंक से आए SMS को चेक करना है ,की आपने जितना Payment किया है केवल उतना पैसा ही आपके खाते से काटा है या नहीं।