Online पैसे कमाने के तरीक़े 

आज आप जानेंगे की किन किन तरीक़ों से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे Earn कर सकते हैं।दोस्तों जितने भी तरीक़े मैं बताऊँगा उनमें से कोई भी एक तरीक़ा अपनाकर आप Online earn कर सकते हैं।

1.  ब्लॉग्गिंग से

अगर आपमें लिखने की कला है और आप किसी भी फ़ील्ड में Expert हैं तो आप उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाकर काफ़ी Earning कर सकते हैं।

2  YouTube से

अगर आप किसी चीज़ के बारे में अच्छे से Explain कर सकते हैं तो उस टॉपिक पर video बनाकर आप youtube से पैसे बना सकते हैं।

3 Online कुछ बेचकर 

Amazon,Flipkart ,Mishoo,Myntra आदि जैसे online Shopping sites पर अपना Seller Account बनाकर आप सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

4 Freelancing 

Fiverr,Upwork,Peopleperhour जैसे sites पर आप अपने clients के प्रॉब्लम को Solve करके पैसे earn कर सकते हैं।

5. Affiliate 

ऑनलाइन बिकने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करके उनका Sell बढ़ाने पर आपको उसका अच्छा Commission मिलता है

6. ऑनलाइन ट्यूशन से

आजकल पढ़ाई भी अब online Class के माध्यम से होने लगी है आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर भी पैसे कमा सकते हो।

6. अपना Skill बेचकर 

अगर आप किसी चीज़ में expert हैं और आपके skills किसी के काम आ सकते हैं तो आप उन्हें बेचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।