STATE BANK OF INDIA अगर आपने हाल ही में SBI में खाता खुलवाया है और आपको एक नया ATM कार्ड बैंक द्वारा मिला है तो आपको ATM से कैश निकलने के लिए ATM PIN बनना होगा :-

आपको किसी भी नज़दीकी SBI ATM में जाना है और अपना ATM Insert करना है,उसके बाद Generate पिन वाला Option Select करना है,आपके मोबाइल पर एक Temporary पिन आएगा उसको USE करके न्यू पिन बनाना है। 

Internet बैंकिंग के माध्यम से भी आप लॉगिन करके कार्ड सेक्शन में जाकर,Debit कार्ड पिन Generation सलेक्ट करके ATM पिन बना सकते हैं।

Internet बैंकिंग के माध्यम से भी आप लॉगिन करके कार्ड सेक्शन में जाकर,Debit कार्ड पिन Generation सलेक्ट करके ATM पिन बना सकते हैं।

अपने SBI के होम ब्रांच में भी जाकर आप ATM पिन के लिए request कर सकते हैं वहाँ आपको एक लिफ़फ में आपका ATM पिन ऐक्टिवेट करके दिया जाएगा।

SMS के माध्यम से भी आप ATM पिन बना सकते हैं। Send to -567676 PIN <Last 4 digit of ATM Card> <Last 4 digit of Account Number>.

Customer Care Call 1800 112 211 or 1800 425 3800 पर करके उनके कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करके अपनाए ATM का पिन बना सकते हैं।

चेतावनी :- दोस्तों याद रहे ATM पिन एक गोपनीय पिन है,इसे किसी को नहीं बताना है,नहीं ATM कार्ड पर लिख कर रखना है।