Investment Tips

कोई भी निवेशक पैसा वही इन्वेस्ट करता हैं जहाँ रिटर्न ज़्यादा आए और नुक़सान की कम संभावना हो। आइए जानते हैं कहाँ करे निवेश।

सुकन्या समृद्धि योजना

यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए है अगर आप अपने बेटी का सुकन्या खाता खुलवाते हैं तो 9.4 वर्ष में आपका पैसा डबल हो जाएगा।

बैंक में FD करवाएँ 

हाल ही में Reserve bank के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने से काफ़ी सारे बैंक ने अपने FD व्याज दर में वृधि की है,इस समय के दर से आपके पैसे 12 वर्ष में डबल होंगे। 

PPF

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF भी निवेश का एक अच्छा तरीका है,इसमें अभी 7.0% ब्याज मिल रहे हैं इसके हिसाब से दस वर्ष में आपके पैसे डबल हो जाएँगे।

KVP

किसान विकास पत्र में भी निवेश कर आप 6.9% ब्याज दर के हिसाब से अपने पैसे को 10.43 वर्ष में डबल कर सकते हैं।

Risk 

दोस्तों आपने जितने भी निवेश के स्कीम जाने उनमें कोई रिस्क नहीं है आप आँख बाद करके निवेश कर सकते हैं।

फ़ायदा

जितने भी योजनए यह हमने बताए वो सभी पैसे को डबल करने के लिए हैं,हाँ थोरा समय ज़्यादा ज़रूर लगेगा लेकिन पैसा भी सुरक्षित रहेगा।

अंत में :-

इस तरह के और भी Interesting  Financial टॉपिक को पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कर हमारे होम पेज पर जा सकते हैं।