दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड रहने से बहुत कम ब्याज दर पर किसानों को लोन मिलता है,इसमें भारत सरकार 2% की subsidy भी देती है ।

किसानो को उतना समय नहीं होता की वो बैंक के चक्कर लगाएँ क्योनि उन्हें खेत में दिनभर काम करना होता है।

अब किसानो को KCC बनवाने के लिए सरकार भी साथ दे रही है,किसानों को इसके लिए महीनो बैंक के चक्कर लगाने पारते थे अब सरकार ने कुछ नियम बदले हैं।

अगर अब आवेदन में कोई गरबरी हुई तो बैंक को किसान को सूचित करके आवेदन में सुधार करवाना है यूँ ही reject नहीं कर सकते हैं।

KCC के आवेदन में अगर कोई गलती नहीं है तो बैंक को पन्द्रह दिनो के अंदर kisan credit card निर्गत करना होगा।

KCC के फ्यदे :- किसान को 7% ब्याज पर लोन मिल जाता है। loan चुकाने में late नहीं करने पर मात्र 4% ब्याज लगता है।

KCC के फ्यदे :- किसान को 7% ब्याज पर लोन मिल जाता है। loan चुकाने में late नहीं करने पर मात्र 4% ब्याज लगता है।

KCC Apply करने के लिए आप किसी भी Public Sector bank यानी की सरकारी बैंक में जाकर मिल सकते हैं वहाँ आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।