अगर आप भी Online App से लोन लेते हैं तो सावधान हो जाइए,क्योंकि ऑनलाइन लोन लेने वाले युवा मुसीबत में पड़ रहे हैं।

कैसे फँसते हैं युवा :- कम व्याज दर पर लोन का ऑफ़र सोशल मीडिया के माध्यम से देते हैं,अनेको तरह के लालच दिए जाते हैं।

जब युवा लोन के लिए हाँ कर देते हैं तो उनसे विडीओ कॉल के माध्यम से अश्लील बातें करते हैं।और उसे record कर लेते हैं।

अब ठगी करने वाले का खेल शुरू होता है लोन तो नहीं देते हैं लेकिन अश्लील बात चित का विडीओ परिजनो को भेजने की धमकी देते हैं।

इस तरह से युवाओं को ब्लैक्मेल करके उनसे पैसे का डिमांड करते हैं,और पैसे नहीं देने पर विडीओ viral कर देंगे ऐसा बोलते हैं।

दोस्तों ये घटना मध्यप्रदेश के एक युवा के साथ हुई है और उसने एक विडीओ भी share किया है तब जाके ये बात सामने आइ है।

तो दोस्तों अगर आप भी लोन के लिए भटक रहे हैं तो कभी भी लोभ लालच में ना परे और सोच समझ कर किसी भी कम्पनी को अपनी निजी जानकारी दें।

ऐसे ही ताज़ा ताज़ा financial टॉपिक को पढ़ने के लिए हमारे web-Site को visit करें और ठगाने से बचे ।thankyou