Phone Pe में बैंक Account Add करने के लिए,एक ही मोबाइल नम्बर से Phone pe और बैंक अकाउंट खोलना है तभी होगा।

Phone Pe  अब आपको अपने फ़ोन में Play Store पर जाकर phone pe को इंस्टॉल कर लेना है और उसके बाद Register कर लेना है।

इसके बाद आपको अपने Profile फ़ोटो पर क्लिक करना है,यह आपको Payment Instrument दिखेगा,उसके नीचे View All Payment Method पर क्लिक करना है।

यह पर आपके phone पे से लिंक सभी account दिखेंगे और दाहिने ओर आपको +Add new का Tab दिखेगा।यहाँ क्लिक करना है।

इसके बाद आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक को select करना है, यह पाने आप आपका account  Find कर लेगा।

इसके बाद आपको अपना UPI ID सेट करने की आवश्यकता होगी,यहाँ पर आप अपना कार्ड डिटेल भरकर UPI पिन सेट कर लेंगे।

Upi पिन Successfully सेट हो जाने के बाद आप किसी भी upi यूज़र से पैसे ले सकते हैं या भेज सकते हैं बस यहै तरीक़ा है।

Phone पे से सम्बंधित और भी जानकारी के लिए हमारे और भी पोस्ट को देख सकते हैं।मुझे उम्मीद है आपको अब परेशानी नहीं होगी।