Pm मुद्रा योजना

2015 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू कि गई यह योजना है इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों को दस लक तक का लोन देना है।

कितने तरह के होते हैं?

इस लोन को तीन भागो में बता गया है :- 1. शिशु लोन: 50,000 रुपये तक 2. किशोर लोन: 50,000 रुपये से 5 लाख तक 3. तरुण लोन: 5 लाख से 10 लाख तक

कौन ले सकता है यह लोन?

कृषि से होने वाले आय को छोरकर किसी भी क्षेत्र के कारोबारी जो भारत के नागरिक हैं इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ब्याज दर कितनी होती है ?

लोन लेने के अगले दिन से ही इसपर व्याज लगना स्टार्ट हो जाता है,लेकिन इस लोन पर कितना ब्याज लगेगा ये लोन देने वाली संस्था तय करती है।

फ़ायदे?

इस योजना से लोन लेने के फ़ायदे हैं की अगर आप छोटे कारोबारी हैं और अपने कारोबार को बड़ा करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

कैसे आवेदन करें 

आपको mudra.org.in की वेब्सायट पर जाकर अपने सारे काग़ज़ात तैयार करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

status 

अभी तक २८ करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लोन दिया जा चुका है आप भी अपना status mudra.org.in पर जाकर चेचक कर सकते हैं।

अंत में :-

इस तरह के और भी Interesting  Financial टॉपिक को पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कर हमारे होम पेज पर जा सकते हैं।