STATE BANK OF INDIA मे अब आप बिना बैंक गए Whatsapp Banking से ही SBI का बैलेन्स और Mini Statement  देख सकते हैं।

STATE BANK OF INDIA के खात एवं whatsapp एक ही नम्बर से होना चाहिए तभी आप SBI के Whatsapp बैंकिंग का इस्तेमाल कर पाएँगे।

STATE BANK OF INDIA के क्रेडिट कार्ड धारक भी इस सर्विस का use करके कार्ड का offers,reward Point,Deus आदि देख सकते हैं।

सबसे पहले आपको एक SMS अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 'WAREG A/Cxxxxxx No) लिखकर (917208933148)पर भेजना होगा 

STATE BANK OF INDIA  अब आपको अपना Whatsapp खोलना है और Hi लिखना है। उसके बाद आपको Balance check,Mini statement आधि के option दिखेंगे।

दोस्तों ये Service कितनी कारगर होगी ये तो नहीं पता क्योंकि इससे भी आसान एक तरीक़ा है sbi में कॉल करके आप बिना whatsapp के balance चेक कर सकते हीयन।

अगर आप SBI के Whatsapp बैंकिंग से परेसन हो गए है और इसे deactivate करना चाहते हैं तो आप whatsapp पर hi लिखे  यह आपको deactivate का ऑप्शन मिलेगा।

और भी बैंकिंग एवं लोन लेने या बंद करने से सम्बंधित समस्याओं के लिए हमारे homepage पर जाकर चेक कर सकते हैं।धनयवाद