Income TAX बचाने के कुछ Tips,इस तरह के ट्रिक्स से आप अपने Income-Tax Section 80C, 80CCD (1b), 80D, 80E, 80EE, 80EEA, 24, 80G की मदद से बचा सकते हैं।

Income-Tax Rule के मुताबिक़ 2.5 लाख तक के सालाना कमाई पर Income-Tax नहीं देना पड़ता  है। इसके बाद 5%,20%,30% तीन तरह के Tax लगते हैं।

Tip-1 Standard Deduction के रूप में आपको 50,000/-तक का छूट मिलता है।इसे आप अपने कमाई से घाटा दे।यानी ये आपके टैक्स के दायरे में नहीं आएगा।

Tip-2 80 C के तहत आप 1,50,000/-रुपय बचा सकते हैं इसके लिए आपको  EPF, PPF, ELSS, NSC में निवेश करना होता है

Tip-3 80D के तहत आप 25,000/-रुपय बचा सकते हैं इसके लिए आपको  अपने या परिवार के नाम से Heath Insurance लेना होगा।

Tip-4 80G के तहत आप किसी संस्था को Donation या चंदा देकर 25,000/-रुपय तक का  INCOME-Tax के छूट के लिए Claim कर सकते हैं।

Tip-5 Section 24B के तहत ,अगर आपने Home Loan ले रखा है तो आप दो लाख तक का Income Tax में छूट ले सकते हैं।

Important Tips दोस्तों अगर आप कुछ भी कमाई करते हाँ तो Income-Tax रिटर्न ज़रूर फ़ाइल करें और Tax की चोरी ना करें,अपना Tax समय पर चुकाएँ।