ICICI Bank Instant Personal Loan Kaise लेना है ये जानने से पहले आपको जानना ज़रूरी है कि Personal Loan क्या होता है ? दोस्तों Personal लोन वह लोन है जो किसी भी वक्ति (Individual) को अपने Personal कामों के लिए Bank द्वारा दिया जाता है ।Personal लोन के पैसे को किसी भी कार्य के लिए खर्च किया जा सकता है सकता है ।
दोस्तों सभी Banks कि तरह ICICI Bank भी ICICI Bank Instant personal Loan अपने ग्राहकों के साथ साथ अन्य बैंक के ग्राहकों को भी देती है । ICICI बैंक के Instant पर्सनल Loan अन्य Banks से जल्दी मिल जाते हैं ।यहाँ तक की ICICI बैंक के ग्राहकों को तो बिना किसी Documents के पाँच मिनट में ही Personal Loan मिल जाता है ।इसीलिए इसे ICICI Banks Instant Personal Loan का नाम दिया गया है ।
ICICI Bank Instant Personal Loan Kaise मिलेगा?
दोस्तों ये कोई ज़रूरी नहीं है कि ICICI Bank Instant Personal Loan लेने के लिए ICICI बैंक में कोई ना कोई खाता होना चाहिए । अगर आपका खाता ICIC Bank के अलावे किसी दूसरे बैंक में है ,फिर भी आप ICICI Bank Instant Personal Loan के लिए ऑनलाइन application कर सकते हैं ।
सबसे बड़ी बात आपको ICICI Bank Instant Personal Loan लेने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं है ।सारा का सारा process ऑनलाइन होता है ।
आगे बात करें तो ICICI Bank अपने कुछ ग्राहकों को जो Generally ICICI Bank Credit Card Use करते हैं और Credit कार्ड का Bill समय पर Pay करते हैं, उन्हें समय समय पर ICICI Bank Instant Personal Loan offer करती है ।और इस loan को कुछ ही Second में Mobile banking की मदद से लिया जा सकता है ।इसके अलावे Non-ICICI Credit Card के ग्राहक और बिना ICICI बैंक के ग्राहक Normal प्रॉसेस से ICICI बैंक के Website पर जाकर अपने Details और documents अपलोड करके ICICI Bank Instant Personal Loan ले सकते हैं ।
ICICI Bank Instant Personal Loan के लिए कौन Eligible है ?
दोस्तों ICICI Personal Loan लेने से पहले आपको अपनी Eligiblity चेक करनी है की आप Personal Loan के Minimum Criteria को follow करते हैं या नहीं । Salried person के लिए अलग और Professional लोगों के लिए यह अलग अलग Eligilbltiy criteria बनाया गया है ।
Eligibility Criteria Individual Salaried Person के लिए :-
- कोई भी Salaried Person ICICI Bank Instant Personal Loan ले सकता है ।
- Age:-22 Years से ज़्यादा और 58 Years से कम Age होनी चाहिए ।
- Net Salary:- कम से कम Rs. 30,000/- Monthly Income होनी चाहिए ।
- Experience :- कम से कम 2 Years से जॉब कर रहा हो ।
- Residence :- कम से कम 1years से वर्तमान पते (Current Address) पर रहता हो ।
Eligibility Criteria Individual Self Employed Person के लिए :-
- कोई भी Self Employed Person ICICI Bank Instant Personal Loan ले सकता है ।
- Age:-Minimum 28Years Self Employed के लिए और (25 years Doctors)के लिए से और Maximum 65 Years Age होनी चाहिए ।
- Minimum Yearly Turnover:- कम से कम Rs. 40,00,000/- Non-Professional के लिए और Rs.15,00,000/- होनी चाहिए ।
- Minimum Profit Tax काटकर :- Rs 1,00,000/- Non-Professional के लिए और Rs. 2,00,000/- Professional जैसे (proprietorship firm )
- Experience( Business Stability ) :- कम से कम 5 Years ,3year Doctors के लिए ।
- Existing Relation with ICICI बैंक :- कम से कम 1years से ICICI बैंक में Current Account या Saving Account हो या कोई Fixed Deposit हो या पूर्व में लिए गए लोन हो ।
ICICI Bank Instant Personal Loan के लिए Documents क्या क्या लगेंगे ?
List of documents for Salaried Personal
- Proof of Identity:- Passport / Driving License / Voters ID / PAN Card (इनमे से कोई एक )
- Proof of Residence:- Leave and License Agreement / Utility Bill (3 Months से पुराना नहीं होना चाहिए ) / Passport (इनमे से कोई एक).
- Latest 3 Months Bank Statement (जहाँ salary/income credited होता है उस खाते का).
- Salary slips पिछले 3 months का ।
- 2 Passport Size photographs.
List of documents for Self-Employed
- KYC Documents: Proof of Identity; Address proof; DOB proof. Proof of Residence:- Leave and License Agreement / Utility Bill (not more than 3 months old) / Passport (इनमे से कोई एक ).
- Income proof (audited financials for the last two years)।
- Latest 6 Months Bank statement.
- Office address proof.
- Proof of residence or office ownership.
- Proof of continuity of business.
ICICI Bank personal loan interest rate क्या रहेगा?
ICICI Bank Instant Personal Loan का Rate Interest 10.5% से स्टार्ट होता है और Maximum 20% के लगभक होता है ।Loan की Eligibility चेक करते समय सही सही Rate Of Interest का पता चलता है ।
ICICI Bank Personal loan eligibility कैसे चेक करें?
- ICICI Bank Instant Personal Loan eligibility चेक करने के लिए ICICI Bank के Homepage पर जाकर चेक Eligibility पर click करेंगे ।
- उसके बाद आपके सामने एक New window Open होगा ।
- इसमें आपको Personal Details ,Professional Details और नेट Salary डालकर नीचे चेक Eligibility पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आप जितने के Loan Amount के लिए Eligible होंगे उतने का loan ऑफ़र दिखेगा ।
Pre-Approved ICICI Bank Instant Personal Loan कैसे ले?
- Pre-approve ICICI Bank Instant Personal Loan को लेने के लिए आपको अपने ICIC I Mobile application को ओपन करके अपने ICICI mobile banking में Login कर लेना है ।
- उसके बाद नीचे OFFER के Tab पर Click करना है ।
- आपको यहाँ आपके खाते के सभी OFFERS देखने को मिलेंगे जैसे की Home-loan offer ,Car loan ,Personal लोन,Consumer finance लोन आपको Personal लोन के नीचे Get It Now पे click कर देना हैं ।
- उसके बाद आपको Loan Amount और Tenure Select करने के लिए बोलेगा ।
- उसके बाद Disburse Now पे click कर देना है
- इतना करते ही कुछ processing fee काटने के बाद Loan Amount आपके खाते में Instantly उसी समय Credit हो जाएगा ।
Online ICICI Bank Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें ?
- सबसे पहे आपको ICICI बैंक के वेब्सायट पर जाना है या इस लिंक पर क्लिक करें –ICICI Bank Instant Personal Loan
- यह पर आने के बाद सबसे पहले आपको अपना Loan Eligibility Check करना है ।की आप कितने तक का Loan ले सकते हैं । check ICICI Bank Instant Personal Loan Eligibility
- उसके बाद Apply Now पे Click करना है ।
- यह पर आपको अपना Personal और Professional Details सही सही भरकर प्रॉसीड पर क्लिक कर देना है
- next step में आपको कुछ इंकम Income Proof Documents अपलोड करने परेंगे ।
- Documents अपलोड कर देने के बाद आपका Application Submit हो जाएगा।
- उसके बाद ICICI Bank Instant Personal Loan के Team से आपको कॉल आएगा आपसे कुछ information लिया जाएगा और अगर आपका सारा डॉक्युमेंट्स सही रहेगा तो आपका ICICI Bank Instant Personal Loan approved कर दिया जाएगा । उसके बाद आप अपने किसी भी बैंक के खाते में Loan अमाउंट ट्रान्स्फ़र कर सकते हैं ।
गांव निंबाज तहसील बडनगर जिला उज्जैन मध्य प्रदेश